VIDEO: RJD के ‘नोटिस’ का Sudhakar Singh ने दिया जवाब, कहा- हमने कुछ गलत नहीं किया
Friday, Feb 03, 2023-10:59 AM (IST)
पटना: पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी की ओर से जारी नोटिस का जवाब दे दिया है। बता दें कि 15 दिनों के भीतर सुधाकर सिंह से नोटिस का जवाब मांगा गया था, जिसके बाद सुधाकर सिंह ने पांच पन्नों का जवाब राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को भेज दिया है। सुधाकर सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि हमने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे पार्टी को नुकसान हो या फिर पार्टी के लिए गलत हो।

