टीचर की विदाई पर फूट-फूटकर रोने लगे छात्र, बोले- "सर इस तरह हमें छोड़कर न जाइए..आपके बिना.."

Wednesday, Feb 01, 2023-04:50 PM (IST)

नवादाः बिहार के नवादा जिले में एक टीचर की विदाई के समय में छात्र और छात्राएं अपने आंसू को नहीं रोक पाए और फूट-फूटकर रोने लगे। बच्चे कहने लगे, सर इस तरह हमें छोड़कर न जाइए..आपके बिना हमारा पढ़ने में मन नहीं लगेगा। वहीं इसका एक वीडियो सामने आया है। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, मामला नवादा जिले के नेमदारगंज उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। दरअसल, बीते मंगलवार को  प्रभारी प्रधानाध्यापक दयानंद प्रसाद की विदाई पर स्कूली छात्र उनका हाथ पकड़ कर रोने लगे। साथ ही बच्चों ने कहा कि इस तरह सर हमें छोड़कर नहीं जाइए..आपके बिना हमारा पढ़ने में मन नहीं लगेगा...अब हमें विद्यालय में और छुट्टी के बाद भी पढ़ने-लिखने के लिए कौन कहेंगे सर। वहीं इस भावुक पल को देख स्कूल के अन्य स्टाफ की आंखें भी नम हो गई। 

PunjabKesari

बता दें कि सभी बच्चों ने अपने पसंदीदा शिक्षक अलग-अलग गिफ्ट दिए। इस बीच एक छात्रा कहने लगी कि वह दयानंद सर की तरह ही शिक्षक बनना चाहती है। प्रभारी प्रधानाध्यापक दयानंद प्रसाद ने कभी नहीं सोचा होगा कि इस स्कूल से जाने पर बच्चों को इतना खलेगा की वो उनकी विदाई पर फूट-फूटकर रोने लगेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static