सुबह 5 बजे फोन कर रेलवे स्टेशन के पास बुलाया, फिर गोली मारकर कर दी छात्र की हत्या

Friday, Jul 29, 2022-05:56 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले सामने आया है, जहां अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सुल्तानगंज शहर की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां के पटेलनगर इलाका निवासी जंगली यादव के पुत्र सुमंत कुमार (20) वर्ष को अहले सुबह पांच बजे कुछ लोगों ने फोन कर रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। इसके बाद अपराधियों ने सुमंत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि सुमंत ने इस वर्ष इंटर विज्ञान की परीक्षा पास की थी। वह सैनिक एवं बिहार पुलिस के प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था। इस सिलसिले में परिजनों ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static