पटना से लौट रहे यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला, पथराव से 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
Saturday, Apr 09, 2022-12:46 PM (IST)

छपराः बिहार के छपरा जिले में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर कुछ असामाजिक तत्त्वों ने पथराव कर दिया। इस हमले में काफिले की दो गाड़ियों क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, उस समय डिप्टी सीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पटना में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे उनका काफिला सड़क मार्ग उत्तर प्रदेश लौट रहा था जबकि केशव प्रसाद खुद चार्टर विमान से यूपी लौट आए थे। इसी बीच नयागांव थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव के रहने वाले संजय सिंह के बेटे विकास कुमार सिंह की गाड़ी की काफिले के साथ टक्कर हो गई। इसके बाद युवकों ने काफिले में पथराव करना शुरू कर दिया। इस घटना दो में काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
वहीं इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।