अगर केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराती तो बड़े स्केल पर होता इसका फायदाः उपेंद्र कुशवाहा
Thursday, May 26, 2022-02:48 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी ने कभी विरोध नहीं किया है। बीजेपी ने विधानमंडल में इसका साथ दिया है। कुशवाहा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराती तो इसका फायदा बड़े स्केल पर होता।
वहीं राजद अध्यक्ष लालू यादव के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद के बिहार रहने से कोई किसी तरह का फायदा राजद को नही होने वाला है। आरसीपी के राज्यसभा उम्मीदवारी पर कुशवाहा ने कहा कि जल्द इसकी घोषणा हो जाएगी। अभी नामांकन में देरी है। कौन उम्मीदवार होगा इसपर सीएम नीतीश फैसला करेंगे।