तेजस्वी ने लालू-राबड़ी शासनकाल को लेकर जनता से मांगी माफी, कही ये बात

7/3/2020 2:59:17 PM

 

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के चलते जहां एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोला जा रहा है, वहीं इस बार तेजस्वी ने लालू-राबड़ी शासनकाल को लेकर जनता से माफी मांगी है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ठीक है 15 साल हम लोग सत्ता में रहे। पर हम तब सरकार में नहीं थे, हम तो छोटे थे। उन्होंने कहा कि इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि लालू जी ने सामाजिक न्याय नहीं किया। साथ ही राजद नेता ने कहा कि उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं।

बता दें कि बिहार में 1990 से लेकर 2005 तक लालू और राबड़ी की नेतृत्व वाली राजद का शासनकाल था। इस शासनकाल को एनडीए के सभी घटक दलों ने 'जंगलराज' बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static