Christmas 2025 Wishes: इन प्यार भरे मैसेज के साथ अपनों को कहें Merry Christmas
Saturday, Dec 20, 2025-04:50 PM (IST)
Merry Christmas Wishes in Hindi: हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह दिन ईसाई धर्म के संस्थापक प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के रूप में जाना जाता है। क्रिसमस न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह प्रेम, शांति, क्षमा और एकता का संदेश भी फैलाता है। इस मौके पर लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाते हैं, क्रिसमस ट्री लगाते हैं, मोमबत्तियां जलाते हैं और चर्च में विशेष प्रार्थनाएं करते हैं।
Christmas Wishes: अपनों को भेजें प्यार भरे संदेश
क्रिसमस सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि अपनों के साथ खुशियां बांटने का अवसर भी है। इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को Christmas wishes messages, quotes, shayari, SMS और photos भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनों को Merry Christmas 2025 विश कर सकते हैं ।
Best Christmas Wishes in Hindi (2025)
1.
इस क्रिसमस आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो,
दिल में छुपे हर सपने को मंज़िल मिले,
खुशियों की सौगात लेकर आए ये त्योहार,
आपका हर दिन मुस्कान से भरा रहे।
Merry Christmas 2025
2.
ना कोई कार्ड, ना कोई तोहफा खास,
दिल से भेज रहा हूं खुशियों की सौगात आज,
क्रिसमस और नववर्ष आपके जीवन में
ढेर सारी खुशियां लेकर आए।
Happy Christmas & New Year
3.
जिंगल बेल्स की गूंज हो हर तरफ,
सांता खुशियां बांटते आएं हर वक्त,
प्यार, शांति और उम्मीद का संदेश
आपके जीवन में सदा बना रहे।
Merry Christmas
4.
खुदा से यही दुआ है हमारी,
आपकी हर सुबह खुशहाल हो,
हर शाम सुकून से भरी हो,
क्रिसमस आपके लिए सौगात बनकर आए।
Happy Christmas 2025
5.
क्रिसमस का ये पावन दिन
नफरत को दूर और प्रेम को करीब लाए,
हर दिल में प्रभु यीशु का वास हो
और इंसानियत की जीत हो जाए।
Merry Christmas 2025

