जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में, EC का नतीजा NDA के पक्ष में: तेजस्वी यादव

11/12/2020 3:04:33 PM

 

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में आया है लेकिन चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देता हूं। जनादेश महागठबंधन का पक्षधर था, लेकिन चुनाव आयोग का परिणाम एनडीए के पक्ष में था। यह पहली बार नहीं हुआ है। 2015 में जब महागठबंधन बना था, तब वोट हमारे पक्ष में थे, लेकिन भाजपा ने सत्ता हासिल कर चोर दरवाजे से नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।

वहीं राजद नेता ने कहा कि एनडीए ने धन, बल और छल के दम पर चुनाव जीता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ रहे, लेकिन कई जोड़-भाग के बावजूद इस 31 साल के नौजवान को रोकने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रकोष्ठ ने जोड़-भाग गुणा सब कुछ किया लेकिन फिर भी राजद को सबसे बड़ा दल होने से रोक नहीं पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static