अभी Lalu जी की तबीयत स्थिर, हम आगे के इलाज के लिए पिता को दिल्ली लेकर जाएंगेः Tejashwi

Wednesday, Jul 06, 2022-02:43 PM (IST)

 

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने पिता के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि अभी लालू जी की तबीयत स्थिर है। उनकी किडनी और हार्ट का इलाज शुरू से ही दिल्ली के AIIMS में चलता रहा है। वहां के डॉक्टरों को उनकी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी है। इन्हें हम आगे के इलाज के लिए दिल्ली लेकर जाएंगे।

तेजस्वी यादव ने बताया कि कल प्रधानमंत्री जी का फोन आया था। जब से लालू जी एडमिट हुए हैं तब से लगातार मुख्यमंत्री जी भी जानकारी ले रहे हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी से भी हमारी बात हुई है। सब यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द लालू जी ठीक हो जाए।

वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो लालू प्रसाद यादव को सिंगापुर भी ले जाया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static