तेजप्रताप बोले- मैं रोड पर तो नहीं सो सकता था, मुकदमा तो झारखंड सरकार पर होना चाहिए

8/31/2020 11:05:48 AM

 

पटनाः राजद नेता तेजप्रताप यादव के द्वारा पिता लालू यादव से रांची में मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया। इस पर तेजप्रताप ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ पर नहीं झारखंड सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए था।

तेजप्रताप ने झारखंड पुलिस से उन पर और उनके साथियों पर लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन को लेकर दर्ज केस को हटाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए था। राजद नेता ने कहा कि जब मैं अपने पिता से मिलने गया था तो झारखंड सरकार से ठहरने के लिए एक गेस्ट हाउस की मांग की थी लेकिन उन्हें उपलब्ध नहीं करवाया गया। मैं रोड पर तो नहीं सो सकता। उन्होंने कहा कि उनके काफिले में 4 ही गाड़ियां थी। बाकि जो भी लोग आए थे इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि झारखंड पुलिस ने बीते 29 अगस्त के तेजप्रताप पर विभिन्न धाराओं 188, 269, 270 और आइपीसी की धारा 34 के तहत रांची के चुटिया पुलिस स्टेशन में सर्किल ऑफिसर की ओर से लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static