JDU-RJD में विद्वेष भड़काने वाले बयान देने की लगी है होड़, नीतीश का इन पर कोई नियंत्रण नहींः मोदी

Saturday, Jan 21, 2023-02:25 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं में जातीय-धार्मिक उन्माद भड़काने वाले बयान देने की होड़ लगी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐसे बिगड़े बोल वालों पर कोई नियंत्रण नहीं है।

सुशील मोदी ने शुक्रवार को यहां बयान जारी कर कहा कि पूरे देश को कर्बला की युद्ध भूमि बना देने की जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी की धमकी इसकी ताजा मिसाल है। नीतीश कुमार को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजद कोटे के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरित मानस की निंदा कर जातीय विद्वेष फैला रहे हैं और सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव भारतीय सेना के पराक्रम को चुनाव से जोड़ कर उसका अपमान कर रहे हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि दुर्भाग्यवश, ऐसे जहरीले बयान देने वालों पर नीतीश कुमार का न कोई नियंत्रण है, न उन्हें कुछ पता रहता है। वे एक कमजोर-बेचारे मुख्यमंत्री की तरह समय काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी देश को गृहयुद्ध में झोकने की धमकी दे रहे हैं और दूसरी तरफ उसी समुदाय से आने वाले राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी को भारत में डर लग रहा है। धमकाने वाला समुदाय डरा हुआ कैसे हो सकता है।

मोदी ने कहा कि जैसे भाजपा ने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की वैसे ही नीतीश कुमार को बलियावी के बयान पर कारर्वाई करने की हिम्मत दिखानी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static