जहरीली शराब कांड के पीड़ितों को सरकार पहले मुआवजा दें, फिर करे वसूली की कार्रवाई: सुशील
Friday, Dec 23, 2022-08:50 AM (IST)

पटनाः भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सारण जहरीली शराब कांड के पीड़ितों की मदद को प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाने की सलाह दी। साथ ही कहा कि सरकार पीड़ितों को पहले मुआवजा दे, फिर इस राशि की वसूली की कार्रवाई करती रहे।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि जहरीली शराब कांड के पीड़ितों को बिहार सरकार पहले मुआवजा दे, फिर इस राशि की वसूली की कार्रवाई करती रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीड़ितों की मदद को प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाएं। सुशील मोदी ने कहा कि पहले तो सरकार साफ झूठ बोल रही थी कि जहरीली शराब से मृत्यु के मामले में मुआवजा देने का कोई प्रावधान ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा ने उत्पाद कानून की धारा-42 में मुआवजा देने के प्रावधान की बात सार्वजनिक की तब सरकार ने इसे स्वीकार किया लेकिन अब इस राशि की पहले जहरीली शराब बनाने-बेचने वालों से वसूली करने के नाम पर अड़ी हुई है। यह रवैया संवेदनहीन और गरीब-विरोधी है।
भाजपा सांसद ने कहा कि नीतीश सरकार ने ही गोपालगंज के खजूरबन्ना में जहरीली शराब से मरे 19 लोगों के आश्रितों को ‘पहले मुआवजा, फिर वसूली' की नीति अपनाई धी। अब सारण के पीड़ितों के लिए यही नीति क्यों नहीं अपनाई जा सकती। उन्होंने कहा कि मोटर वाहन कानून सहित कई मामलों में पहले पीड़ित को मुआवजा देने और बाद में दोषी व्यक्ति से वसूली का नियम है। मोदी ने फिर कहा कि भाजपा शराबबंदी कानून के पक्ष में है लेकिन जहरीली शराब से मौत की घटनाओं को देखते हुए इस कानून को लागू करने के तौर-तरीके की समीक्षा चाहती है।