आंदोलन स्थगित कर कोर्ट के फैसले का इंतजार करें किसान संगठन व विपक्षः सुशील मोदी

1/12/2021 10:34:14 AM

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तीन नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान संगठन और विपक्ष को आंदोलन स्थगित कर उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि तीन नए कृषि कानून रद्द करने के लिए दायर याचिका पर जब उच्चतम न्यायालय में सुनवाई शुरू हो गई है तब इसी मुद्दे पर अड़े किसान संगठनों को आंदोलन समाप्त कर न्यायलय के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी 15 जनवरी से प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए।

सुशील मोदी ने कहा कि तीन तलाक हो या राम मंदिर का मुद्दा, जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने हमेशा उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान किया है तब वह कृषि कानून पर भी शीर्ष न्यायलय का फैसला स्वीकार करेगी। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों और विपक्ष को भी यही रुख अपनाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static