सुशील मोदी बोले- सुशांत को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी बिहार सरकार

8/2/2020 10:09:31 AM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में महाराष्ट की उद्धव ठाकरे सरकार पर कांग्रेस-संपोषित बॉलीवुड माफिया के दबाव में होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बिहार सरकार किसी भी हद तक जाएगी।

सुशील मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे कांग्रेस-संपोषित बॉलीवुड माफिया के दबाव में हैं इसलिए सुशांत मामले में जिम्मेदार सभी तत्वों को बचाने पर तुले हैं। कांग्रेस बिहार की जनता को क्या मुंह दिखाएगी। बिहार सरकार ने न केवल जांच के आदेश दिए बल्कि उच्चतम न्यायालय में कैविएट दाखिल कर अनुरोध किया कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते समय बिहार का पक्ष भी सुना जाए।'' उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उदीयमान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या ने करोड़ों बिहारवासियों को स्तब्ध और दुखी किया है। इसलिए, लगभग सभी दल चाहते हैं कि मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static