बिहार MLC चुनावः NDA में सीट बंटवारे को लेकर छिड़ी खींचतान पर जायसवाल ने कही ये बात

Tuesday, Jan 25, 2022-05:00 PM (IST)

 

पटनाः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों के लिए होने वाले विधान परिषद चुनाव में एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर छिड़ी खींचतान पर बड़ा बयान दिया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव जल्दी ही पटना आएंगे। इसके बाद जदयू के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। यादव ही सीटों के बंटवारे की घोषणा करेंगे। बता दें कि भाजपा और जदयू में भी सीटों को लेकर खींचतान की स्थिति बनी हुई है।

भाजपा 13 सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले पर अड़ी हुई है और वह सीटों के बंटवारे में किसी प्रकार का समझौता करने के मूड में नहीं है। वहीं, राजद नीत महागठबंधन में भी सीटों को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static