कोरोना से हुई मौतों के नए आंकड़े पर बोले मंगल पांडे- किसी की लापरवाही सामने आई तो लेंगे Action

Thursday, Jun 10, 2021-09:30 PM (IST)

 

पटनाः कोरोना से होने वाली मौतों के नए आंकड़े पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना से मौतों की संख्या में वृद्धि पर कहा कि हमें विभिन्न स्रोतों से पता चला कि कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है। हितधारकों के साथ परामर्श के बाद, राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को कोरोना के कारण संस्थागत मौतों की पहचान करने का निर्देश दिया।

वहीं मंगल पांडेय ने कहा कि 15-20 दिनों के लिए डीएम ने निगरानी की और संयुक्त संख्या (मृत्यु) की रिपोर्ट तैयार की। यह 2 दिन का काम नहीं है, रिपोर्ट 15-20 दिनों में तैयार की गई और बुधवार को जारी की गई। सरकार का इरादा कोरोना मृतक के परिवारों तक पहुंचना और उनकी आर्थिक मदद करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static