AIMIM प्रमुख के बिहार दौरे पर बोले हरिभूषण ठाकुर- उनका एजेंडा गजवा हिन्द, लव जिहाद व इस्लामीकरण
Friday, Mar 17, 2023-12:17 PM (IST)

पटनाः एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इन लोग का एजेंडा समाज और राष्ट्र को मजबूत करने का नहीं है इस देश को गजवा हिन्द और 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र कैसे बने, इसके लिए ओवैसी सीमांचल आ रहे हैं।
हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि किशनगंज में 2 दिन पहले ही उनके स्वागत में मंदिर में आग लगा दी गई। तो ऐसे लोगों का वोटिंग राइट और सरकार द्वारी दी गई सभी सुख सुविधा ले लेनी चाहिए। उनके पार्टी का एक ही एजेंडा है-गजवा हिन्द, लव जिहाद, इस्लामीकरण। उनके नाम में ही मुस्लिम हिंद लिखा हुआ है। उनका देशतोरक मानसिकता है वो नया जिन्ना है..वो जिन्नावाद को लाना चाहते हैं।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी आज से 2 दिन तक पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार जिले का दौरा करने वाले हैं। ओवैसी इन चारों इलाकों में सिर्फ रैली ही नहीं बल्कि छोटी सभाएं, पदयात्रा, नाव यात्रा सहित सुदूर इलाकों में जाकर लोगों से मिलेंगे।