सुशांत सुसाइड केसः पटना SP को क्वारंटाइन किए जाने पर DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कही ये बात

8/3/2020 5:15:31 PM

पटनाः सुशांत सुसाइड केस को लेकर अब बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस खुलकर आमने सामने आ गई है। मुंबई पुलिस द्वारा मदद न करने पर पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी जांच करने के लिए खुद मुंबई पहुंचे, जहां पर बीएमसी के अधिकारियों ने उन्हें क्वारंटाइन कर लिया। इस पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बयान दिया है।

बिहार डीजीपी ने कहा कि हमने क्वारंटाइन के दिशा-निर्देशों की जांच की। ऐसा लगता है कि इसकी जरूरत नहीं थी। यदि कोई अधिकारी आवास और वाहन के लिए सूचना देने और अनुरोध करने के बाद वहां जाता है, तो इसका मतलब है कि वह गुप्त रूप से वहां नहीं गया था। वह छूट सकता था। उन्होंने कहा कि पटना आईजी बीएमसी चीफ को इसके बारे में लिख रहे हैं।

वहीं गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए आधिकारिक ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे आईपीएस अधिकारी बिनय तिवारी को बीएमसी के अधिकारियों ने जबरन पकड़ लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static