बेतिया गैंगरेप पर बोलीं डिप्टी CM रेणु देवी- जिसने भी गलत काम किया है, उसको बख्शा नहीं जाएगा

Wednesday, Jun 08, 2022-05:00 PM (IST)

बेतियाः बिहार के बेतिया जिले में बस अड्डे पर खड़ी बस में एक 16 वर्षीय नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिसने भी गलत काम किया है, उसको बख्शा नहीं जाएगा। वहां पर प्रशासन काम कर रहा है।

बेतिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि पीड़िता ने मंगलवार शाम को थाने आकर मामले की जानकारी दी, जिसके बाद उसे चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। साथ ही बस चालक, कन्डक्टर और खलासी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

वहीं एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गहनतापूर्वक जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। बताया जाता है पीड़िता उक्त बस में सवार होकर पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी से बेतिया मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे पहुंची थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static