मेरे पिता का अपमान हुआ, मैं कैसे साथ आताः चिराग पासवान

Saturday, Oct 10, 2020-06:46 PM (IST)

पटनाः बिहार में चुनाव घोषणा से एक दिन पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा था, जो सार्वजनिक हो गया है।

चिराग ने इस पत्र में सीएम नीतीश के प्रति लोजपा का नाराजगी का जिक्र किया है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है। राज्यसभा चुनाव के दौरान नेता रामविलास पासवान के प्रति सीएम द्वारा किए गए व्यवहार के बारे में भी लिखा है। वहीं चिराग ने लिखा कि नीतीश ने मेरे पिता रामविलास पासवान का अपमान किया। लोकसभा चुनाव में नीतीश ने लोजपा को एक राज्यसभा सीट देने की घोषणा की थी। लेकिन समर्थन देने से मना कर दिया। इसलिए नामांकन में नहीं पहुंचा।

बता दें कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर अकेले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि पार्टी केंद्र में एनडीए का हिस्सा रहेगी। चिराग ने कहा कि लोजपा को नीतीश कुमार का नेतृत्व किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static