LJP सांसद प्रिंस राज मामले में FIR पर बोले चिराग पासवान- जो दोषी है उसे सजा मिलनी चाहिए

Wednesday, Sep 15, 2021-04:01 PM (IST)

 

नई दिल्ली/पटनाः लोजपा सांसद प्रिंस राज के खिलाफ एफआईआर पर लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा कि जो दोषी है उसे सजा मिलनी चाहिए।

चिराग पासवान ने कहा कि एफआईआर में मेरा नाम आया है, जहां कहा गया है कि मेरी जानकारी में था। मैं तो कह ही रहा हूं कि मेरी जानकारी में था। मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने सलाह दी कि ये आपराधिक मामला है इसलिए पुलिस में जाना चाहिए।

वहीं लोजपा नेता ने कहा कि मैंने जनवरी में दोनों पक्षों को सुना लेकिन मैं कोई निर्णय लेने के लिए प्राधिकरण की जांच नहीं कर रहा हूं। मैंने सुझाव दिया, उन्हें पुलिस के पास जाना चाहिए और घटना की रिपोर्ट करनी चाहिए और मामले की जांच करनी चाहिए। मैं अब भी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने के पक्ष में हूं।

बता दें कि लोजपा सांसद प्रिंस राज के खिलाफ बलात्कार के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static