स्टालिन विवाद, रवि प्रकाश मिश्रा और अंकित देव अर्पण ने बेतिया न्यायालय में दर्ज की शिकायत

Friday, Sep 08, 2023-10:06 PM (IST)


सनातन के खिलाफ उदयनिधि स्टालिन के आपत्तिजनक टिपण्णी का मामला थम नहीं रहा है। आज बिहार के प० चंपारण जिले के बेतिया न्यायालय में भी रवि प्रकाश मिश्रा एवं अंकित देव अर्पण नाम के दो छात्रों द्वारा इस मामले में परिवाद दायर किया गया है। ये दोनों छात्र कानून के विद्यार्थी हैं और उन्होंने उक्त मामले में आज बेतिया जिला न्यायालय में शिकायत दर्ज की।

गौरतलब है कि विगत दो सितंबर को उदयनिधी स्टालिन द्वारा सनातन को बीमारी बताया गया था, जिसका समर्थन ए राजा एवं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे ने भी किया। साथ ही इन लोगों ने इसे और अन्य रोगों से तुलना की, तथा इसे समाप्त करने की बात कही।

अधिवक्ता रवि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने जब इस टिप्पणी के विषय में जाना तो अत्यंत दुख हुआ की किस प्रकार से बिना सनातन मूल्यों को जाने सनातन पर अनर्गल टिप्पणी की जा रही है, उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ साथ व्यक्तिगत विश्वास को भी ठेस पहुंची। उन्होंने कहा कि स्टालिन ने अपना धर्म बदल लिया है, लेकिन उन्हें ऐसे उलुल जुलुल बयान नहीं देना चाहिए जिसका असर किशोरों के मन पर पड़े,  सनातनियों ने सदैव ही सहिष्णुता का परिचय दिया है जिसका परिणाम है बेधड़क राजनैतिक नीचता दिखाते हुए राजनेताओं द्वारा सनातन पर ही ऐसी टिप्पणी  की जाती है। 

वहीं अंकित देव अर्पण ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार ये टिपण्णी सुनी। उन्हें इस बात का दुख है कि उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ जो छात्र अभी किशोरावस्था की ओर बढ़ रहे हैं वो इस तरह के अपमानजनक बयानों से प्रभावित होंगे।
संभव है कि वे इन बड़े नेताओं के इनफ्लुएंस में भी आ जाएं। सनातन का मार्ग छोड़ कर अन्य रास्तों पर चलने लगें।

ऐसे में इन दोनों युवाओं ने इस मुद्दे पर बात की एवं जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष अधिवक्ता एगेंद्र मणि मिश्रा के समक्ष अपनी बात रखी। अधिवक्ता एगेंद्र मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लिया एवं कानूनी कार्रवाई आगे भेजा।
आज मामले को जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया तथा मुकदमा अब न्यायिक प्रक्रिया से आगे बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Related News

static