एसएसबी जवानों ने हिरण के बच्चे को तस्कर के चंगुल से मुक्त करा वन विभाग को सौंपा
Monday, Nov 04, 2024-12:09 PM (IST)
सुपौल: सुपौल में एसएसबी के जवानों ने एक हिरण के बच्चे को तस्कर से मुक्त करवा वन विभाग को सौंप दिया। हालांकि इस दौरान तस्कर जवानों की गिरफ्त में नहीं आ सके।
45 वी बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोर्डर पीलर संख्या 219/30 के पास से अवैध सामान की तस्करी होने वाली है। उक्त सूचना के आलोक में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल जब उक्त स्थान पर गश्त करने पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग कपड़े में सामान लपेटे तेज क़दमों के साथ आगे बढ़ रहे थे,ज्यों ही उन्होंने छापेमारी दल को देखा तो सामान को छोड़ कर वहां से भाग निकले।
वहीं, इसके बाद जवानों द्वारा कपड़े में लिपटे सामान की जांच की गई तो उसमे हिरण का छोटा बच्चा निकला जिसके पैरों को रस्सी से बांधा गया था। जिसके बाद आवश्यक कागजी कार्यवाही करते हुए हिरण के बच्चे को सकुशल क्षेत्रीय वन विभाग वीरपुर को सौंप दिया।