पूर्णिया SP के ठिकानों पर विशेष निगरानी टीम की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हो रही कार्रवाई

10/11/2022 10:18:55 AM

पूर्णियाः बिहार में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर विशेष निगरानी टीम ने पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के सरकारी आवासों पर छापेमारी की है, जोकि अब भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति मामले में एसयूवी ने एसपी के ठिकानों पर रेड मारी है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, आज यानी मंगलवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम एसपी के आवासों पर छापेमारी के लिए पहुंची। इसके साथ थानेदार संजय सिंह के आवासों पर भी एसयूवी की टीम ने छापेमारी की। पुलिस लाइन कार्यालय और आवास पर छापेमारी की जा रही। छापेमारी टीम में एसयूवी की टीम के साथ बिहार मिलिट्री और बिहार सशस्त्र पुलिस के जवान भी शामिल हैं।

वहीं पूर्णिया के एसपी के पटना और पूर्णिया के 8 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। इसके साथ ही पुलिस लाइन कार्यालय और आवास पर छापेमारी की जा रही। बताया जा रहा है कि एसपी के पास आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपए सबूत मिले है। विशेष निगरानी की छापेमारी पूर्णिया में कई स्थानों पर चल रही है। आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी ने मामला दर्ज किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

Recommended News

static