सैन्य सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार, राजेश अमर रहे के नारे रहे गुंजायमान, देखें तस्वीरें

Thursday, Sep 30, 2021-06:41 PM (IST)

 

मुंगेरः झारखंड के लातेहार में नक्सलियों से लोहा लेते बिहार का जवान शहीद हो गया। मुंगेर की मांटी के लाल का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया गया। वहीं शहीद कमांडेंट के सम्मान में जहां हाथों में तिरंगा झंडा लिए हजारों देशभक्तों ने "वंदे मातरम, भारत माता की जय, शहीद राजेश अमर रहे' के नारे गुंजायमान किए।
PunjabKesari
शहीद की अंतिम यात्रा बड़ी धूम धाम के साथ उसके पैतृक आवास मुंगेर के लाल दरवाजा से निकाली गई. इस अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। तेज बारिश के बावजूद लोगों का जोश कम नहीं हुआ। वहीं अंतिम यात्रा में जिलाधिकारी नवीन कुमार के साथ कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों के अतिरिक्त सुरक्षा बलों के सैकड़ों जवान मौजूद थे।
PunjabKesari
वहीं पिता लाल बहादुर राय के आग्रह पर शहीद कमांडेंट के भाई के अमेरिका से आने के बाद गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि शहीद कमांडेंट का शव बुधवार की अपराह्न मुंगेर पहुंचा था। हवाई अड्डे पर डीएम, एसपी, कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static