बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, 6 देशी कट्टा एवं 3 पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद
Sunday, Jul 17, 2022-06:07 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक तस्कर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि सूचना के आधार पर मनियप्पा गांव में रेड क्रॉस के समीप से हथियार तस्कर साहिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 06 देशी कट्टा, 03 पिस्तौल, 06 मैगजीन, 10 कारतूस और स्कूटी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar News: BSF की बड़ी कार्रवाई, 3 बांग्लादेशी नागरिक व एक भारतीय तस्कर को दबोचा; नशीली दवाएं बरामद
