Bihar: 50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, कटिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Saturday, Oct 11, 2025-12:52 PM (IST)

कटिहार (रजनीश कुमार): बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हैं, मगर नशे के सौदागर अपने काली कमाई में जुटे हैं। कटिहार में पुलिस ने बंगाल से पूर्णिया जा रहे 50 लाख रुपये के स्मैक के खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस की ओर से जिले के अलग-अलग जगह पर सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रौतारा टोल प्लाजा के पास एक वाहन को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर 1 किलो 442 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। जब्त स्मैक की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static