मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलताः 1 करोड़ रूपए के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Sunday, Feb 19, 2023-03:49 PM (IST)

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस(Police) ने छतौनी थाना पुलिस से एक चरस तस्कर(Smuggler)  को गिरफ्तार किया हैं। तस्कर के पास से 4 किलो चरस और एक बाइक बरामद किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर नेपाल से तस्करी के लिए चरस लेकर मोतिहारी होते हुए कोटा जाने वाला है। सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर छतौनी बस स्टैंड स्थित भटहां मोड पर छापेमारी की गई। इस दौरान 4 किलोग्राम चरस बाइक के सीट के नीचे से बरामद किया गया। बरामद चरस की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। 

गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान घोडासहन थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव के वार्ड-11 निवासी अमोद कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के दौरान उसने अपने अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static