मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 800 राउंड जिंदा कारतूस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
Tuesday, Jan 30, 2024-04:33 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस (Muzaffarpur Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक गोली तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 800 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है।
800 राउंड जिंदा कारतूस बरामद
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद स्थित थरमा गांव का है। आरोपी की पहचान आशिक अंसारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेनीबाद स्थित थरमा गांव में कुछ अपराधी बड़ी संख्या में कारतूस की खरीद बिक्री करने वाले हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली तस्कर के घर को चारों तरफ से घेर लिया और गोली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 800 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इसके साथ ही 11 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन भी बरामद हुए है।
बता दें कि आरोपी आशिक अंसारी पहले भी अपराधिक मामले में जेल जा चुका है। उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपी घर से ही गोलियों की सप्लाई करता था। उसके घर पर अपराधी आते थे।