अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर श्रेयसी सिंह बोलीं- ये महिलाओं को बढ़ते देखना नहीं चाहते, मैं इन्हें नेता ही नहीं मानती

Saturday, Sep 30, 2023-02:27 PM (IST)

जमुई: जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पर जोरदार हमला बोला है। महिलाओं के खिलाफ दिए गए अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर श्रेयसी सिंह ने कहा कि वो सिद्दीकी जैसे लोगों को नेता ही नहीं मानती। 

"सिद्दीकी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए"
श्रेयसी सिंह ने कहा कि इनके जैसे लोग महिलाओं को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते इसलिए निम्न स्तर की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि तीर से निकला हुआ कमान और जुबान से निकली हुई बातें वापस तो नहीं होती, ऐसे में अब्दुल बारी सिद्दीकी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने महिला आरक्षण की जमकर तारीफ भी की।

बता दें कि मुजफ्फरपुर में राजद (RJD) नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर बॉब कट और लिपस्टिक वाली महिलाएं आगे आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static