कलयुग के श्रवण कुमार ने अपने पिता की याद में घर में बनाया मंदिर, 11 सालों से रोज करता है पूजा

Friday, Dec 02, 2022-01:31 PM (IST)

छपराः लोग अपने माता पिता के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। ये माता पिता के प्रति समर्पण ही है जो बच्चे उनके लिए हर तरह की खुशी चाहते हैं। कुछ ऐसा ही सारण जिले के एक युवक ने अपने पिता के किया है। इस युवक ने अपने मृत पिता की याद में उनका घर में ही मंदिर बना लिया और वह 11 सालों से रोज प्रतिमा की पूजा करता आ रहा हैं।

PunjabKesari

प्रतिदिन प्रतिमा की पूजा-अर्चना करता है राजू
जानकारी के मुताबिक, छपरा जिले के दिघवारा प्रखंड के हराजी पंचायत निवासी राजू भक्त नामक युवक ने अपने पिता को साल 2011 में खो दिया था। राजू भक्त के पिता सरकारी सेवा में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे। इसके बाद राजू ने अपने पिता की मृत्यु और ब्रह्मभोज के उपरांत ही उनकी प्रतिमा की स्थापना की थी और वह प्रतिमा की रोज पूजा अर्चना करता हैं। माता-पिता के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित किसी भी बेटे को श्रवण कुमार कहा जाता है। वहीं राजू भक्त ने कलयुग का श्रवण कुमार बनकर अपने मृत पिता की प्रतिमा को मंदिर के रूप में अपने घर में ही स्थापित कर लिया। इतना ही नहीं राजू सपरिवार मिलकर रोज प्रतिमा को स्नान कराना, चंदन लगाना और फिर भोजन की थाली मूर्ति के आगे रखकर भोजन अर्पित करता हैं।

PunjabKesari

राजू के इस कार्य की इलाके में होती है चर्चा
वहीं राजू के इस कार्य को लेकर इलाके में काफी चर्चा होती है। राजू द्वार किए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा करने वालों में हराजी पंचायत के मुखिया, शिक्षक नीरज कुमार और शिक्षक नेता संतोष कुमार सिंह सहित शामिल हैं। उनका कहना है कि अपने पूर्वजों का सम्मान करना ही सबसे बड़ा धर्म हैं और ये धर्म राजू निभा रहा है, लोगों को राजू से सीखना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static