VIDEO: मिलिए साइंस टॉपर मृत्युंजय कुमार से... पिता चलाते हैं कॉस्मेटिक की दुकान, डीएम बनने का है सपना
Sunday, Mar 24, 2024-04:16 PM (IST)
सीवानः 12वीं की परीक्षा में सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार (Mritunjay Kumar) साइंस टॉपर बने हैं... मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं। बिहार के साइंस टॉपर मृत्युंजय कुमार सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा के रहने वाले हैं। उन्होंने पूरे राज्य में टॉप किया है।कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमारी(Priya Kumari) हैं, जिसको कुल 478 अंक हासिल हुए है। वहीं आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार (Tushar) ने बाजी मारी है।