समस्तीपुर में कर्तव्यहीनता के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित, पंकज कुमार को सौंपा गया पदभार

Wednesday, May 04, 2022-05:36 PM (IST)

 

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने के थानाध्यक्ष आफताब आलम को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के मुसरीघरारी थाना के औद्योगिक क्षेत्र में पिछले दिन हुई गोलीबारी की घटना की सूचना वरीय अधिकारी को नहीं देने एवं पुलिस अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष आफताब आलम को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के हसनपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार को मुसरीघरारी को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static