अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में भाकपा-माले के शिव प्रकाश रंजन जीते, जदयू प्रत्याशी को 29835 मतों से हराया

Wednesday, Jun 05, 2024-04:20 PM (IST)

पटना: बिहार के अगिआंव विधानसभा उप चुनाव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) उम्मीदवार शिवप्रकाश रंजन ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रभुनाथ प्रसाद को 29835 मतों के अंतर से पराजित कर इस सीट पर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा है।

चुनाव आयोग के अनुसार, भाकपा-माले प्रत्याशी शिवप्रकाश रंजन को अंतिम दौर की मतगणना के बाद कुल 73460 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के प्रभुनाथ प्रसाद के खाते में कुल 43625 मत गए। इस तरह जदयू उम्मीदवार 29835 मतों के अंतर से पराजित हो गए।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाकपा-माले के मनोज मंजिल अगिआंव सीट से विजयी हुए थे लेकिन आठ साल पुराने हत्या के एक मामले सजायफ्ता करार दिए जाने और फिर उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द किए जाने से यह सीट रिक्त हुई थी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static