शिशिर सिन्हा बनाए गए बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Tuesday, Jan 19, 2021-05:17 PM (IST)

पटनाः शिशिर सिन्हा बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष बनाए गए हैं। राज्यपाल फागू चैहान ने मंगलवार को राजभवन में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष के पद पर शिशिर सिन्हा एवं इसके सदस्य के पद पर सुभाष चन्द्र चौरसिया की नियुक्ति के लिए उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राजभवन में आयोजित ‘शपथ-ग्रहण समारोह' में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य रमेश कुमार चौधरी, राज्यपाल के सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू, ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीवन सिन्हा, बिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार, ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव बिनोदानन्द झा, बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सचिव रामेश्वर प्रसाद दास सहित राजभवन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static