कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण बिहार के इस जिले में 12 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल। SCHOOLS CLOSED
Thursday, Jan 09, 2025-03:41 PM (IST)
SCHOOLS CLOSED IN ARARIA: अभी कुछ दिनों तक पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में धुंध और घने कोहरे का दौर जारी रहेगा। बारिश के भी आसार बने हुए हैं। वहीं कड़ाके की ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए अररिया में जिलाधिकारी अनिल कुमार ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री स्कूल, ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग संस्थान सहित) में वर्ग-08 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 12 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है।
Bihar Weather| Kal Ka Mausam Kaisa Rahega | कल का मौसम कैसा रहेगा
वहीं कल यानी 10 जनवरी को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ी इलाकों में और बर्फबारी होगी और जिसका प्रभाव पूरे बिहार में महसूस किया जाएगा, साथ ही ठंड और बढ़ जाएगी। IMD ने 10 जनवरी यानी शुक्रवार को बिहार के कुछ जिलों में मध्यम से घने कोहरे के छाये रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, घने कुहासे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हो रहा है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि फ्लाइट भी देरी से उड़ान भर रही है। बता दें कि गुरूवार को पटना में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सबसे कम तापमान 05.1 डिग्री सेल्सियस पूसा (समसतीपुर) का दर्ज किया गया है।