कड़ाके की ठंड के बीच पटना के छात्रों को राहत: 11 जनवरी तक स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की छुट्टी की घोषणा

Sunday, Jan 05, 2025-06:54 PM (IST)

पटना: बिहार में ठंड का कहर जारी है। शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पटना के जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

आदेश में लिखा गया है कि जिले में विशेष रूप से सुबह और शाम के समय प्रचलित ठंड के मौसम और कम तापमान के कारण, बच्चों का स्वास्थ्य और जीवन खतरे में है जिसके चलते मैं, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जिला मजिस्ट्रेट, पटना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों (प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) की कक्षा 8 वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11.01.2025 तक रोक लगाता हूं। 9वीं से आगे की कक्षाएं सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक उचित सावधानियों के साथ जारी रहेंगी। बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों को छूट दी जाएगी।

आदेश में लिखा गया है कि 9वीं से आगे की कक्षाएं सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक उचित सावधानियों के साथ जारी रहेंगी। बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों को छूट दी जाएगी। वहीं, यह आदेश दिनांक 05.01.2025 को डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से पारित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static