बिहार विधानपरिषद की इस सीट पर उपचुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल
Monday, Dec 30, 2024-03:25 PM (IST)
पटना: राजद से पूर्व विधानपार्षद रहे सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद अब इस सीट पर दोबारा चुनाव होने जा रहा है। उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है। चुनाव आयोग के तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, 23 जनवरी 2025 को बिहार विधानपरिषद की इस सीट पर मतदान करवाया जाएगा।
अधिसूचना के मुताबिक, 23 जनवरी को मतदान और मतगणना की जाएगी। वोटिंग का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है। इसके बाद मतगणना करके उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 13 जनवरी है।
गौरतलब हो कि राजद नेता सुनील सिंह ने बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की थी। इस मामले की जांच के लिए समिति बनाई गई थी। मामले से जुड़े वीडियो की जांच में आरोप सही पाए गए थे। जिसके बाद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। अब इस सीट पर दोबारा चुनाव होने जा रहे है।