गयाजी में स्कूल बस ड्राइवर पर फायरिंग, सीने में मारी गोली; बस के अंदर बैठे थे बच्चे
Thursday, Oct 09, 2025-03:01 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के गयाजी में बदमाशों ने आज यानी गुरुवार सुबह स्कूल बस ड्राइवर को गोली मार घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल शख्स निजी स्कूल का बस चालक है। चालक बच्चों से भरी बस लेकर विद्यालय जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अपराधियों ने बस ओवरटेक कर चालक पर हमला किया।
मिली जानकारी के अनुसार, वारदात इमामगंज प्रखंड अंतर्गत भदवार थाना क्षेत्र के बिशनपुर-रामदोहर मुख्य मार्ग की है। बस चालक की पहचान टनटन कुमार के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि चालक बच्चों से भरी बस लेकर विद्यालय जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने टनटन कुमार को खींच कर नीचे उतारा और सीने में गोली मार दी दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम दे अपराधी फरार हो गए। वहीं बस में बैठे बच्चे खौफनाक वारदात से दहल गए। आनन फानन में चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
इधर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद किया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं इस घटना लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।