Sasaram Violence: सासाराम हिंसा के बाद 4 अप्रैल तक स्कूल व कोचिंग बंद, DEO ने दिया निर्देश

Sunday, Apr 02, 2023-11:14 AM (IST)

रोहतासः बिहार के सासाराम में रामनवमी जुलूस के बाद 2 गुटों में हुए तनाव को देखते हुए सभी स्कूलों के साथ कोचिंग सेंटर को चार अप्रैल तक के लिए बंद दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसे लेकर पत्र जारी किया है। 

"4 अप्रैल तक विद्यालयों को रखा जाएगा बंद"
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि सभी विद्यालयों के हेडमास्टर इसे गंभीरता से लेंगे। नए शैक्षणिक सत्र को ले सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 4 अप्रैल से पढ़ाई शुरू होने वाली थी। लेकिन तनाव को देखते हुए फिलहाल 4 अप्रैल तक के लिए विद्यालयों को बंद रखा जाएगा।

क्या है मामला?
बता दें कि बिहार के 4 जिलों में रामनवमी के समापन पर जुलूस के दौरान शुक्रवार को भीषण झड़प हो गई थी। बमबारी, फायरिंग और पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए। इस मामले में अबतक 53 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पुलिस और प्रशासन का कहना है कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। दोनों शहरों में धारा 144 लगी हुई हैं। पुलिस और प्रशासनिक अफसर दोनों जिलों पर कैंप किए हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static