डॉ भीम राव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय, हथुआ के छात्र ने राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक, जिले का नाम किया रोशन
Tuesday, Dec 24, 2024-05:07 PM (IST)
पटना: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार राज्य भारोत्तोलन संघ द्वारा नवादा जिले में आयोजित द्वितीय बिहार कैडेट राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित डॉ. भीम राव अंबेडकर 10+2 आवासीय विद्यालय, हथुआ (गोपालगंज) के वर्ग पांच के छात्र अमरेश कुमार ने अंडर-13 आयु वर्ग में 50 किग्रा भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया।
राज्य के 91 संचालित डॉ. भीम राव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों के छात्रों के लिए यह गौरव का क्षण है। इन विद्यालयों में छात्रों को न केवल शिक्षा बल्कि खेल और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार की पहल और समर्पित प्रशिक्षकों के प्रयास से छात्र लगातार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉ. भीम राव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में खेल को लेकर सकारात्मक माहौल तैयार किया गया है। इन विद्यालयों के छात्र अब जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल के दिनों में कई छात्रों ने विभिन्न खेलों में जिला और राज्य स्तर पर पदक जीते हैं, जो इन विद्यालयों की सफलता की कहानी कहता है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग इन विद्यालयों के छात्रों को खेल के क्षेत्र में और अधिक अवसर प्रदान करने के लिए नियमित रूप से अनुश्रवण कर रहा है । विभाग की यह प्राथमिकता है कि हर छात्र को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और राज्य व देश का नाम रोशन करने का अवसर मिले।