पटना जिला प्रशासन ने जारी किया BPSC परीक्षा के दौरान हुए हंगामे का वीडियो, छात्रों ने भी तोड़ी थी एग्जाम की मर्यादा
Sunday, Dec 15, 2024-06:56 PM (IST)
पटनाः बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के दौरान बापू परिसर में प्रश्न-पत्र देरी से मिलने पर जमकर हंगामा हुआ था। परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर भी प्रदर्शन किया था। वहीं, अब पटना जिला प्रशासन ने बापू सभागार के अंदर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बापू परीक्षा परिसर के अलग-अलग कमरों में शांतिपूर्ण तरीके से छात्र पेपर दे रहे हैं। इस फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि पूरी व्यवस्था और शांतिपूर्ण तरीके से सेंटर के अलग-अलग कमरों में परीक्षा ली जा रही है। बता दें कि 13 दिसंबर को पटना के बापू परिसर में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा पीटी की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस सेंटर पर थोड़े व्यवधान के कारण कुछ परीक्षार्थियों को देर से प्रश्न पत्र प्राप्त हुए थे, जिन्हें नियमानुसार अतिरिक्त समय भी दिया गया था, लेकिन उसी समय का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में परीक्षा हॉल में अव्यवस्था का दावा किया जा रहा है। बीपीएससी की तरफ से इस वीडियो की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि ये कुछ शरारती तत्वों की करतूत है।
वहीं, बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने भी ये साफ कर दिया है कि बीपीएससी की परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। गौरतलब हो कि 13 दिसंबर 2024 को बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुए बहिष्कार किया गया और परीक्षा कक्ष से बाहर परिसर में आकर हंगामा किया गया था। सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी पटना और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना भी केंद्र पर पहुंचे थे। केंद्र के बाहर कुछ लोगों द्वारा ट्रॉली लगाकर सड़क जाम कर दिया गया था, जिसके कारण भारी अव्यवस्था हो गई थी। ज़िला प्रशासन ने कहा कि प्रशासन परीक्षार्थियों की सुविधा एवं हित के लिए सदैव तत्पर है। परंतु सुनियोजित ढंग से अफ़वाह फैलाकर पूरी व्यवस्था को भंग करने वालों को चिन्हित कर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।