तेजस्वी के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के पांचवें चरण का शेड्यूल जारी, इस दिन जाएंगे सीतामढ़ी

Sunday, Dec 29, 2024-11:46 AM (IST)

पटना: बिहार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) के पांचवें चरण का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम 30 दिसंबर को सीतामढ़ी में आयोजित किया गया है, जिसमें शिवहर जिला के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

एजाज अहमद ने बताया कि राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू के हस्ताक्षर से जारी किए गए तेजस्वी यादव के कार्यक्रम की सूचना सीतामढ़ी एवं शिवहर के जिला अध्यक्ष/ जिला प्रधान महासचिव को भेज दी गई है, और उसी अनुसार सीतामढ़ी में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें शिवहर जिला के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसकी तैयारी चल रही है।

राजद प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी कार्यालय से जो दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं, उसी के अनुसार तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगे के कार्यक्रम की सूचना बाद में दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static