आनंद मोहन को रिहा करने पर SC का बिहार सरकार को नोटिस, पूर्व IAS की पत्नी बोलीं- हमें मिलेगा न्याय

Monday, May 08, 2023-02:18 PM (IST)

 

दिल्ली/पटनाः सुप्रीम कोर्ट ने मारे गए आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया की याचिका पर बिहार सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है, जिसमें बिहार के राजनेता आनंद मोहन की जेल से समय से पहले रिहाई को चुनौती दी गई है।

PunjabKesari

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच में सुनवाई की गई। पूर्व आईएएस अधिकारी जी कृष्णय्या की पत्नी उमा देवी ने कहा कि हमें खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और बिहार सरकार और इसमें शामिल अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है। उन्हें 2 सप्ताह के भीतर जवाब देना है। हमें SC में न्याय मिलेगा।

PunjabKesari

बता दें कि उमा देवी ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार सरकार द्वारा कानून में किए गए संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इससे पहले 3 मई को ही उमा कृष्णैय्या ने कहा था कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है। कोर्ट इस मामले में उनके साथ जरूर न्याय करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static