सारण जिला प्रशासन ने मंडल कारा में की छापेमारी, मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक बरामद

Thursday, Feb 24, 2022-06:51 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिला प्रशासन ने गुरुवार को मंडल कारा, छपरा में छापेमारी कर मोबाइल समेत अन्य आपतिजनक सामान बराबद किया है।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मंडल कारा में आज छापामारी की गई। छापामारी के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार नगर थाना प्रभारी, भगवान बाजार थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के द्वारा सभी वार्ड की सघन जांच की गई।

कन्हैया कुमार बताया कि छापामारी में एक वार्ड के पीछे से टूटी हुई मोबाइल फोन और चार्जर के अलावा विभिन्न वाडरं से खैनी (तम्बाकू) जब्त किया गया। छापामारी से सभी कैदियों के बीच हड़कंप मचा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static