नीतीश सरकार के बचाव में उतरे संजय झा, बोले- जल्द होगी रूपेश हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी

Thursday, Jan 14, 2021-06:09 PM (IST)

 

पटनाः जहां एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश राज्य के पुलिस महानिदेशक को दिया है, वहीं दूसरी तरफ अब इस हत्याकांड पर नीतीश सरकार के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही हैं। वह बिहार में बढ़ते अपराध के बीच भी नीतीश सरकार का बचाव करते दिखाई दे रहे हैं।

रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय झा ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने खुद इस घटना को संज्ञान में लिया है। मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वो जल्द पकड़े जाएंगे। साथ ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, वो जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा। पुलिस प्रशासन लगातार इंवेस्टिगेशन में लगी हुई है।

वहीं इस हत्याकांड को लेकर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि रूपेश सिंह की हत्या दुःखद है। पुलिस अपना काम कर रही है। हमें उम्मीद है कि दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static