रूपेश हत्याकांड पर बोले संजय जायसवाल- आरोपी के परिवार के साथ ज्यादती ठीक नहीं

Monday, Feb 08, 2021-04:07 PM (IST)

 

पटनाः पिछले दिनों बिहार में हुए रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर बिहार की सयासत गरमाई हुई है। इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की जांच होनी चाहिए और यदि कोई आरोपी है तो उसके परिवार के साथ ज्यादती ठीक नहीं।

वहीं आरोपी ऋतुराज की पत्नी और मां द्वारा पुलिस की बर्बरता को लेकर जायसवाल ने कहा कि इसकी भी जांच अवश्य ही होनी चाहिए, अगर कोई हत्यारा है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसे आरोपी हैं तो उसकी जांच भी जरूर होनी चाहिए।

गौरतलब है कि 12 जनवरी को जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से वापस घर आने के क्रम में कुछ अज्ञात हथियारबन्द बदमाशों ने रूपेश की अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर दी। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दो फरवरी को रूपेश हत्याकांड के मुख्य षड्यंत्रकारी और शूटर रितुराज को गिरफ्तार करने और घटना का कारण रोड रेज होने का दावा किया। हालांकि रूपेश के परिवार ने रोड रेज को कारण मानने से इंकार कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static