संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर को बताया "राजनीतिक धंधेबाज", RJD पर भी साधा निशाना

Saturday, May 07, 2022-10:55 AM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा बिहार से ‘जन सुराज अभियान’ का ऐलान किया किया है, जिसके बाद पीके सत्ताधारी गठबंधन के निशाने पर आ गए हैं। बिहार एनडीए में शामिल तमाम राजनीतिक दलों ने प्रशांत किशोर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने पीके को राजनीतिक धंधेबाज करार दिया है। संजय जायसवाल ने कहा कि जो आदमी कल तक राजनीतिक धंधा करता था, वह आज राजनीति में आ रहा है। जयसवाल ने प्रशांत किशोर के जरिए राजद और लालू यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 90 के दशक के पहले कांग्रेस के नेता बूथ लूटने का काम करते थे लेकिन बाद में बूथ लूटने वाले गुंडे ही राजनीति में आ गए। 90 के दशक में तो लालू यादव के शासनकाल में तो हद ही हो गया, जब गुंडे-मवाली विधायक और सांसद बन गए।

डॉ संजय जयसवाल ने प्रशांत किशोर को धंधेबाज करार देते हुए कहा कि साल 2000 तक जाति के नाम पर समाज सेवा करने वाले लोग राजनीति में आए और अब राजनीतिक धंधेबाज राजनीति में आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static