बेटे के डिप्टी CM बनने के बाद सम्राट चौधरी के पिता बोले- यह 20 साल की तपस्या का परिणाम, जनता चाहेगी तो CM भी बनेंगे
Monday, Jan 29, 2024-05:57 PM (IST)

पटना: बिहार में नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री का दर्जा दिया है। वहीं सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी बीच सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी ने भी अपनी खुशी जाहिर की।
शकुनी चौधरी ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि यह 20 साल की तपस्या का परिणाम है कि सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री बने हैं। इसके लिए वह बहुत हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर जनता चाहेगी तो सम्राट सीएम भी बनेंगे। बता दें कि उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद सम्राट चौधरी के घर के बाहर ग्रामीणों ने पटाखे जलाए और एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई।
खगड़िया से सांसद रहे थे शकुनी चौधरी
मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर गांव में 16 नवंबर 1968 को जन्मे सम्राट चौधरी को राजनीति का ज्ञान उनके पिता शकुनी चौधरी से मिला है। शकुनी चौधरी खगड़िया से सांसद रहे थे। वह नीतीश कुमार की समता पार्टी के संस्थापक सदस्य रह चुके हैं। शकुनी चौधरी के पुत्र सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो की पत्नी राबड़ी देवी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री के रूप में राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा था।