Bihar News: केके पाठक पर बवाल! राजद ने किया शिक्षा मंत्री का समर्थन तो मुख्य सचिव के बचाव में उतरे श्रवण कुमार

Wednesday, Jul 05, 2023-04:40 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह):  बिहार का शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बार शिक्षा विभाग सुर्खियों में है क्योंकि शिक्षा विभाग के मंत्री चंद्रशेखर ने अपने ही विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के (Bihar Ias Controversy) खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभाग की आंतरिक तनातनी अब बाहर आ गई है। दरअसल, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के आप्त सचिव कृष्णा नंद यादव ने 4 जुलाई को मंत्री के निर्देश पर 3 पन्नों का पीत पत्र लिखा है, जिसमें कई बातों का जिक्र है। पत्र में लिखा गया है कि शिक्षा मंत्री के द्वारा यह महसूस किया जा रहा है कि विभाग मीडिया में नकारात्मक खबरों से अधिक चर्चा में रहा है।

राजद ने किया शिक्षा मंत्री का समर्थन
वहीं, पीत पत्र के सवाल को लेकर हालांकि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर मीडिया के सवालों से बचते दिखे। राजद की ओर से भाई वीरेंद्र ने शिक्षा मंत्री का समर्थन किया है। भाई वीरेंद्र ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव लगातार शिक्षा मंत्री और सरकार का फजीहत करते हैं। मुख्यमंत्री को तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर केके पाठक को विभाग से बाहर करना चाहिए। इधर, केके पाठक का विरोध जदयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री रत्नेश सदा ने भी किया है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव केके पाठक की कार्यशैली को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि केके पाठक दलित विरोधी हैं। वो सामंती विचारधारा के लोग हैं और विभाग में आने के बाद अपनी विचारधारा को लागू करना चाहते हैं।

केके पाठक के बचाव में उतरे श्रवण कुमार
दूसरी तरफ केके पाठक के बचाव में जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार सामने आ गए हैं। श्रवण कुमार ने उनके बचाव में कहा कि केके पाठक कड़क अधिकारी हैं। नियम के तहत अपना काम करते हैं। आपको बता दे कि केके पाठक की छवि बिहार में एक कड़क अधिकारी के रूप में है। शिक्षा विभाग में आने के बाद शिक्षा विभाग की कमान संभालने के बाद केके पाठक कई तरह के आदेश निकाल रहे हैं और उसके कारण विभाग में खींचतान जारी है। कभी मीटिंग में अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करना तो कभी कर्मियों के ड्रेस पर सवाल उठाने को लेकर चर्चा में रहने वाले केके पाठक पर अब विभाग के मंत्री ने ही सवाल खड़ा किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static